दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सुष्मिता सेन को भाभी चारू असोपा ने दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं- लव यू दीदी आपने बहुत कुछ सिखाया - Sushmita sen

अपनी लाइफ के बुरे दौर से गुजर रहीं सुष्मिता सेन की भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा ने ननद सुष्मिता को जन्मदिन की बधाई दी है.

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

By

Published : Nov 19, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 9:59 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को बधाईयों का तांता लगा हुआ है और इस बीच अपनी लाइफ के बुरे दौर से गुजर रहीं सुष्मिता सेन की भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा ने भी ननद सुष्मिता सेन को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी है और साथ ही कुछ प्यारी तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में चारू और सुष्मिता के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है. इसके साथ ही चारू ने ननद की तारीफ में कई बातें भी कही हैं.

लव यू दीदी- चारू असोपा

चारू ने ननद सुष्मिता सेन संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखा है., 'सबसे अच्छे इंसान, जिन्हें मैं अभी तक जानती हूं, को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उस महिला को जन्मदिन मुबारक जिन्होंने मुझे हार्ड वर्क करना, ईमानदारी और उदारता सिखाई, मुझे हमेशा अनुग्रह प्रदान करने के लिए धन्यवाद, तुम सच में सबसे अच्छे हो, लव यू दीदी'.

गड़बड़ चल रही है चारू की निजी लाइफ

बता दें, बीत कई समय से सुष्मिता सेन के भैया राजीव सेन और भाभी चारू असोपा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच बार-बार अनबन की खबरें जोर पकड़ रही हैं और रिश्ते में मिठास बिल्कुल खत्म हो चुकी है.

वहीं, राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा का नाम टीवी एक्टर करण मेहरा संग नाम जोड़कर बने-बनाए घर में आग लगा दी है. वहीं, चारू भी राजीव के इन इल्जामों स तंग आ गई हैं और अपनी बेटी को लेकर अलग घर में रह रही हैं.

अभी दोनों के बीच कब तक सुलह होगी या नहीं होगी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हालांकि दोनों ने एक-दूजे को दूसरा मौका भी दिया था, लेकिन बात नहीं बनी.

ये भी पढे़ं : 47 की हुईं मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, पोस्ट कर बताया आखिरकार ये काम हो ही गया

Last Updated : Nov 19, 2022, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details