WATCH : फ्लाइट में अंधेरा कर शादी की दूसरी सालगिरह मनाने कहां चले विक्की-कैटरीना, देखें वीडियो - Katrina kaif 2nd wedding anniversary
Vicky Kaushal and Katrina kaif celebrating 2nd wedding anniversary : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज 9 दिसंबर को शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. देखें वीडियो.
मुंबई : स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लिए आज 9 दिसंबर का दिन उनकी जिंदगी के बड़े और खास दिनों में से एक है. कपल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी और आज यह स्टार कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है. इस खास मौके पर विक्की और कैटरीना पर उनके परिजन, फैंस और दोस्तों समेत सभी प्यार लुटा रहे हैं. विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने अपने भैया-भाभी को शादी की दूसरी सालगिरह की बधाई दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर कपल को फैंस शादी की दूसरी सालगिरह की खूब बधाई दे रहे हैं. अब विक्की कौशल ने शादी की दूसरी सालगिरह पर एक वीडियो शेयर किया है.
अंधेरे में तीर चला रहीं कैटरीना कैफ
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विक्की और कैटरीना अंधेरे में बैठे दिख रहे हैं. विक्की कौशल के कानों पर हेडफोन लगा है तो वहीं, कैटरीना को हवा में मुक्के चलाते देखा जा रहा है. विक्की ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, फ्लाइट में और लाइफ में एंटरटेनमेंट, लव यू ब्यूटीफुल..आते रहना.
कहां जा रही हैं कैटरीना कैफ
इसका मतलब कैटरीना कैफ अपने काम के चलते उन्हें छोड़कर जा रही हैं. बता दें, पिछली बार कैटरीना कैफ को फिल्म टाइगर 3 में देखा गया है. वहीं, विक्की अपनी हालिया रिलीज फिल्म सैम बहादुर से चर्चा में हैं. कैटरीना कैफ की अगली फिल्म मैरी क्रिसमस है, जो 2024 में रिलीज होगी. बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधेपुर में हुई थी.