मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर अपने काम के साथ-साथ कपल गोल भी सेट करते रहते हैं. विराट और अनुष्का अव्वल दर्जे के स्टार होने के बाद भी आम लोगों की तरह अपनी जिंदगी के बिताए एक-एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इन दिनों विराट कोहली आईपीएल 16 में बिजी हैं. बावजूद इसके वह अपनी पत्नी अनुष्का को भी पूरा टाइम दे रहे हैं. अब विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को उनके 35वें दिन जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही पत्नी अनुष्का के संग बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. अनुष्का ने भी पति विराट के इस बधाई पोस्ट पर अपना खूब प्यार लुटाया है.
विराट ने कुछ ऐसे किया जन्मदिन विश
विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के बर्थडे पर तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की प्यार भरी बधाई दी है. विराट ने अपने इस बधाई पोस्ट में पत्नी अनुष्का की एक से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. विराट ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है., 'आपके हर पागलपन को मैं प्यार करता हूं, मेरे सबकुछ को जन्मदिन मुबारक'.
अनुष्का शर्मा का पति के पोस्ट पर रिएक्शन