दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कल रिलीज होगा 'डंकी' का पहला गाना 'लुट पुट गया', शाहरुख खान ने शेयर किया फिल्म से नया पोस्टर - डंकी

Song Loot Putt Gaya : शाहरुख खान की फिल्म डंकी का पहला गाना लुट पुट गया कल 22 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. शाहरुख खान ने इस गाने का पोस्टर शेयर किया है.

लुट पुट गया
लुट पुट गया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 9:59 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने मौजूद साल में 'पठान' और 'जवान' जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इंडियन सिनेमा पर एक बार फिर अपना दबदबा कायम कर लिया है. अब साल 2023 के जाते-जाते शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फैमिली-कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' से धमाल करने जा रहे हैं. फिल्म का टीजर पहले ही शाहरुख के फैंस के बीच छा गया है. अब फिल्म का पहला गाना 'लूट पुट गया' रिलीज होने जा रहा है. शाहरुख खान ने 21 नवंबर की शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने लुट पुट गया का पोस्टर शेयर कर बताया है कि गाना कल यानि 22 नवंबर को रिलीज होगा. गौरतलब है कि 20 नवंबर को 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का 61वां बर्थडे हथा और इस मौके पर फिल्म का पहला गाना रिलीज होना था, लेकिन टीम इंडिया के विश्व कप हारने से यह डिले हो गया था.

डंकी के बारे में

मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर राज कुमार हिरानी पहली बार शाहरुख खान के साथ काम करने जा रहे हैं. बता दें, राजकुमार और शाहरुख की जोड़ी पहली बार मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म से नजर आती, लेकिन फिल्म शूट करने के बाद शाहरुख खान ने किसी कारणवश यह फिल्म बीच में ही छोड़ दी.

अब 20 साल बाद यह जोड़ी फिल्म डंकी से साथ आ रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक आर्मी जवान के किरदार में हैं. फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की 'जवान' ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बनी Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
Last Updated : Nov 22, 2023, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details