दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' देखने को बेताब हैं शाहरुख खान, ट्रेलर में एक्टर का एक्शन देख बोले- आग लगा दी - गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस

SRK on Guntur Kaaram : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की हालिया रिलीज एक्शन फिल्म गुंटूर कारम ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस हिला दिया है. महेश बाबू के फैंस को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. वहीं, अब शाहरुख खान को भी इस फिल्म को देखने को बेताब हैं. शाहरुख ने अपने एक लेटेस्ट एक्स पोस्ट में फिल्म का ट्रेलर देख एक्टर के एक्शन को धांसू बताया है.

Looking forward to Guntur Kaaram
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 5:19 PM IST

मुंबई : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गुंटूर कारम' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही पहले ही दिन धमाका कर दिया है. 'गुंटूर कारम' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई की है. फुल ऑफ एक्शन और कॉमेडी से भरपूर महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' को उनके फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. महेश बाबू के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और यह बात फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों ने साबित कर दी है.

बीती 12 जनवरी को रिलीज हुई 'गुंटूर कारम' आज 13 जनवरी को अपनी रिलीज के दूसरे दिन में चल रही है. इधर, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' का इंतजार है. इस बाबत शाहरुख खान ने 13 जनवरी को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में शाहरुख खान ने फिल्म गुंटूर कारम का ट्रेलर भी रिलीज किया है.

शाहरुख खान को फिल्म का इंतजार

शाहरुख खान ने अपने इस एक्स पोस्ट में लिखा है, मेरे दोस्त महेश बाबू फिल्म गुंटूर कारम का इंतजार कर रहा हूं, एक्शन और इमोशंस का सफर कराने वाली मास और आग लगा देने वाली फिल्म'. बता दें, शाहरुख खान ने अभी फिल्म का सिर्फ ट्रेलर देखा है और उन्हें महेश बाबू का एक्शन अवतार भा गया है.

बता दें, शाहरुख खान अपने बिजी शेड्यूल से फ्री होते ही महेश बाबू की इस फिल्म के देख डालेंगे. गुंटूर कारम एक तेलुगू फिल्म है, जो उत्तर भारत में भी रिलीज हुई है.

गुंटूर कारम के डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं, जिन्होंने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो बनाई थी, जिसका हिंदी रीमेक कार्तिक आर्यन की शहजादा थी. अला वैकुंठपुरमुलो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और शहजादा डिजास्टर.

महेश बाबू की फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की...नीचे दिग गए लिंक में पढे़ं

ये भी पढे़ं :

'गुंटूर करम' बनी महेश बाबू की बिगेस्ट ओपनर, 'टॉलीवुड प्रिंस' ने खुद की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

ओपनिंग डे पर 100 करोड़ से चूकी 'गुंटूर कारम', महेश बाबू की फिल्म ने वर्ल्डवाइड की इतनी कमाई

'गुंटूर कारम' समेत रिलीज हुईं ये 6 साउथ फिल्में, मिलकर भी नहीं तोड़ पाईं 'सालार' की डे 1 की कमाई का रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details