दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Thalapathy 67 Titled Leo: थलपति विजय की फिल्म का टीजर रिलीज, 67 का नाम होगा 'लियो' - 67 का नाम होगा लियो

थलपति की अपकमिंग फिल्म को आखिरकार नाम मिल गया है. फिल्म मेकर्स ने लोकेश कनगराज थलपति विजय स्टारर फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 11:06 PM IST

मुंबई: थलापति विजय की बहुचर्चित 67वीं फिल्म के शीर्षक को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित अस्थायी रूप से 'थलापति 67' शीर्षक को आखिरकार आधिकारिक नाम 'लियो' मिल गया है. निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. निर्माताओं ने शीर्षक प्रोमो जारी कर दिया है. 'लियो' टाइटल मिल गया है.

बता दें कि आज शुक्रवार को लोकेश कनगराज ने थलपति 67 के आधिकारिक शीर्षक का खुलासा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. फिल्म का शीर्षक लियो रखा गया है. फिल्म मेकर ने एक प्रोमो शेयर कर टाइटल दर्शकों के सामने रखा, पोस्टर में विजय एक गंभीर और खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं और उनकी आंखों में खतरनाक लकीर को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है. वीडियो में विजय के चरित्र की बैकस्टोरी का पता लगाने के पीछे कहानी गुंथी सी नजर आ रही है.

इससे पहले थलपति विजय और लोकेश कनगराज ने मास्टर में साथ काम किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. अब दोनों फिर से लियो के में एक साथ अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म निर्माता मैसस्किन ने कहा कि विजय के साथ एक गहन लड़ाई के दृश्य की शूटिंग के बाद उनके मुंह से खून बहने लगा था. उन्होंने लोकेश की प्रशंसा भी की कि उन्होंने अभिनेताओं को यह नहीं बताने की कोशिश की कि 'अभिनय' कैसे करना है. फिल्म में प्रिया आनंद, त्रिशा, अर्जुन सरजा और संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आएंगे. (एजेंसी इनपुट)

यह भी पढ़ें:3 Idiots Reunite Video : फिर से एक साथ नजर आई '3 इडियट्स' की तिकड़ी, रैंचो, राजू और फरहान को देख फैंस बोले- कॉन्ग्रेच्युलेशंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details