मुंबई:बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुरी रीति-रिवाज से अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी की. उनकी शादी किसी दैविक कहानी से कम नहीं थी. कपल ने मणिपुर में पारंपरिक मैतेई समारोह में शादी की. अपनी शादी के बाद लिन और रणदीप ने अपने खास दिन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. कुछ समय पहले, लिन लैशराम ने अपनी शादी के बाद क्या हुआ, इसका खुलासा करते हुए एक मजेदार पोस्ट डाला, जिसने सभी का ध्यान खींचा है.
लिन ने आज, 15 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने पति-एक्टप रणदीप हुड्डा संग तस्वीरें पोस्ट की है. यह तस्वीरें आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखारे की शादी के रिसेप्शन की है. पहली तस्वीर लिन की सोलो है. जबकि दूसरी तस्वीर में वह रणदीप के साथ पोज देती दिख रही हैं.