दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Liger Trailer Out: 'लाइगर' ट्रेलर रिलीज, साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का दिखा जबरदस्त गुस्सैल-एक्शन अवतार - लाइगर फिल्म निर्देशक

Liger Trailer Out: फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

Liger Trailer Out:
Liger Trailer Out:

By

Published : Jul 21, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 11:56 AM IST

हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन तले बनी फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर गुरुवार (21 जुलाई) को रिलीज हो चुका है. फिल्म 'लाइगर' की मुख्य स्टारकास्ट साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे हैं. विजय इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

विजय की पहली हिंदी फिल्म लाइगर का ट्रेलर बेहद दमदार है और एक्टर रिंग में जबरदस्त फाइट करते दिख रहे हैं. 2.02 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में विजय देवरकोंडा की मां रोल प्ले कर रहीं दिग्गज साउथ अभिनेत्री रम्या कृष्णन के जबरदस्त डायलॉग होती हैं और अगले ही पल में टाइगर और लॉयन का मिक्स्चर विजय देवरकोंडा का धांसू एक्शन देखने को मिलता है.

ट्रेलर की एक खास बात यह है कि यह पूरा ट्रेलर विजुअली क्रिएट किया गया है. ट्रेलर में गिनती के दो-चार डायलॉग है और सिर्फ विजय का गुस्सैल अंदाज दिखाया जा रहा है. ट्रेलर के अंत में दुनिया के दिग्गज बॉक्सरमाइक टायसन की एंट्री होती है और ट्रेलर खत्म हो जाता है.

इससे पहले करण जौहर ने बुधवार (6 जुलाई) को फिल्म 'लाइगर' का नया पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'आपके सामने 50 दिनों बाद जो पेश होने जा रहा है उसकी एक और प्यारी झलक...चलो कुछ बड़े म्यूजिक के साथ सेलिब्रेट करते हैं'.

इसके बाद करण ने कैप्शन में नीचें लिखा है, 'फिल्म का पहला सॉन्ग अकड़ी-पकड़ी 11 जुलाई को रिलीज हुआ और इससे पहले इस गाने का प्रोमो 8 जुलाई को देखने को मिला था'. बता दें, साउथ डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने फिल्म लाइगर को डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म के नये पोस्टर की बात करें तो वह बहुत ही फनी है. इसमें विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे बहुत खुश दिख रहे हैं. दरअसल, पोस्टर में देखा जा रहा है कि विजय अपनी अंगुली से अनन्या से सीटी बजवा रहे हैं. बता दें, यह पोस्टर फिल्म के पहले गाने 'अकड़ी-पकड़ी' का है.

फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में दुनिया के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आगाज होने जा रहा है.शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं.

ये भी पढे़ं : इस काम के बाद हनीमून पर जाएंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट!, जानें किस बात की है देरी

Last Updated : Jul 21, 2022, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details