मुंबई: बॉक्सिंग रिंग के दिग्गज माइक टायसन को जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'लाइगर' की टीम ने उन्हें बर्थडे विश किया है. गुरुवार को माइक टाइसन 56 साल के हो गए. टीम ने उनके लिए शुभकामनाएं भेजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वीडियो शुभकामनाएं भेजने वालों में करण जौहर, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, निर्देशक- पुरी जगन्नाथ, निर्माता- चार्ममे कौर और सीईओ शामिल रहे. वीडियो में 'लाइगर' शूट के कुछ बीटीएस क्लिप भी थे.
फिल्म 'लाइगर' की टीम ने माइक टाइसन का मनाया बर्थडे, दिया ये सरप्राइज - विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर
फिल्म 'लाइगर' की टीम ने गुरुवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉक्सिंग रिंग के दिग्गज माइक टायसन को उनके जन्मदिन पर स्पेशल वीडियो बनाकर शुभकामनाएं दीं. यहां देखें वीडियो.
![फिल्म 'लाइगर' की टीम ने माइक टाइसन का मनाया बर्थडे, दिया ये सरप्राइज etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15696953-65-15696953-1656573671001.jpg)
माइक टायसन 'लाइगर' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इससे पहले अप्रैल में टायसन ने फिल्म की डबिंग पूरी की थी. उनके अभिनय के हिस्से अमेरिका में शूट किए गए हैं. 'लाइगर' अपनी शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है. COVID-19 महामारी के कारण फिल्म निर्माताओं ने इसकी शूटिंग पर विराम लगा दिया था.
बता दें कि, फिल्म को पिछले साल 9 सितंबर को दुनिया भर में नाटकीय रूप से रिलीज़ किया जाना था, लेकिन बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में इस फिल्म में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे अन्य कलाकार भी होंगे. इसे चार्ममे कौर ने निर्देशक के प्रोडक्शन हाउस पुरी कनेक्ट्स के साथ मिलकर काम किया है. यह फिल्म अब 25 अगस्त, 2022 को पांच भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. (एजेंसी)