मुंबई: अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपनी आगामी फिल्म 'लाइगर' के लेटेस्ट पोस्टर से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. शनिवार को लाइगर फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें एक्टर बोल्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर की वजह से अपकमिंग फिल्म सुर्खियां बटोर रही है. यह फिल्म विजय की बॉलीवुड डेब्यू है, जबकि यह बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को भी भारतीय फिल्मों से परिचित कराएगी.
बता दें कि फिल्म को लेकर बढ़ती चर्चा के बीच मेकर्स ने न्यूड में विजय का बोल्ड पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर का अनावरण धर्मा प्रोडक्शंस के सोशल मीडिया हैंडल पर किया गया है. पोस्टर में विजय लगभग न्यूड नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने फूलों का एक गुच्छा भी पकड़ रखा है. धर्मा प्रोडक्शंस के इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यहां अभी-अभी x10 और गर्म हुआ है! #LigerOn25thAug2022 आ रहा है.'