हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान एक्टर विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड में श्रीगणेश (डेब्यू) हो गया है. विजय की पहली हिंदी फिल्म लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में लग चुकी है. हालांकि अभी हिंदी वर्जन फिल्म का रिलीज नहीं हुआ है. लाइगर का हिंदी वर्जन गुरुवार रात को रिलीज होगा.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर को साउथ फिल्मों के दमदार डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने बनाया है. ऐसें में फिल्म की पूरी टीम इसे लेकर एक्साइटेड है. बताया जा रहा है कि फिल्म लाइगर की हिंदी क्षेत्रों में एडवांस बुकिंग कम आंकी गई है. वहीं, तेलुगू में फिल्म अच्छी टिकट बिक चुकी है.
लाइगर का बायकॉट
बता दें, हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई है. इस बीच लाइगर स्टार विजय ने भी लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर बयान देते हुए कहा था कि जब कोई किसी फिल्म का विरोध करता है तो इससे ना केवल आमिर खान बल्कि उन हजारों परिवारों को प्रभावति करते हैं जो अपना काम खो देते हैं.
इसके बाद विजय की फिल्म लाइगर बायकॉट ट्रेंड सोशल मीडिया पर फैल गया है. यही कारण है कि हिंदी पट्टी के दर्शकों को अब बॉलीवुड स्टार्स नहीं भा रहे हैं और बॉलीवुड में नेपोटिज्म भी इसका बड़ा कारण है.
बता दें, विजय और अनन्या 34 दिनों में 20 फ्लाइट के जरिए 17 शहरों में घूम-घूम कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान विजय एक्ट्रेस अनन्या को अपने घर हैदराबाद भी ले गये थे. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.
ये भी पढे़ं :Vikram Vedha Teaser OUT, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का दिखा दमदार एक्शन