मुंबई:साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाध अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म के लिए तैयार हैं. पुरी जगन्नाध ने अगली पैन इंडिया फिल्म के लिए राम पोथिनेनी के साथ हाथ मिलाया है. 'डबल आईस्मार्ट' नाम की फिल्म men 2019 में रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का सीक्वल है. निर्देशक ने एलान कर जानकारी दी कि फिल्म 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर आएगी.
बता दें कि ट्वीटर पर राम पोथिनेनी के जन्मदिन की अवसर पर पुरी जगन्नाध ने बड़ी घोषणा करते हुए अपकमिंग फिल्म का एक फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में भगवान शिव का अस्त्र त्रिशूल नजर आ रहा है. इसके साथ ही पोस्टर में फिल्म की डेट भी मेंशन है. फिल्म अगले साल 8 मार्च, 2024 को महा शिवरात्रि के दिन सिनेमाघरों में पर्दे पर उतरेगी. इसके साथ ही फिल्म को लेकर यह भी बताया गया है कि फिल्म हिंदी के साथ ही तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी रिलीज होगी.