दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

स्टार हसबैंड महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' के लिए एक्साइटेड हुईं नम्रता शिरोडकर, फोटो शेयर कर बोलीं, 'Let's rock it MB', - मनोरंजन खबरें

'Let's rock it MB' : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू स्टारर फिल्म गुंटूर कारम आज 12 जनवरी को थिएटर पर लग चुकी है और बीती रात नम्रता शिरोडकर ने पति के नाम एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, धूम मचा दो महेश बाबू.

Namrata Shirodkar
स्टार हसबैंड महेश बाबू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 10:35 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और आज अपनी एक्शन फिल्म गुंटूर कारम से पर्दे पर छा रहे हैं. महेश बाबू की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आज गुंटूर कारम सिल्वर स्क्रीन पर चल पड़ी है. इधर, महेश बाबू के फैंस के बीच अलग ही लेवल का शोर है. महेश बाबू की फैन फॉलोइंग भी किसी से कम नहीं हैं. अब महेश बाबू की स्टार वाइफ नम्रता शिरोडकर ने स्टार हसबैंड की फिल्म गुंटूर कारम के लिए शुभकामनाएं दी हैं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ा है. इधर, बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने अपनी स्टार वाइफ कैटरीना कैफ की आज 12 जनवरी को पोंगल (मकर संक्रांति) के मौक पर रिलीज हुई फिल्म मेरी क्रिसमस का रिव्यू किया है.

धूम मचा दो महेश बाबू

कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा दिखा चुकीं एक्ट्रेस नम्रता ने बीती रात अपने स्टार हसबैंड के लिए एक खूबसूरत और एनर्जेटिक पोस्ट शेयर कर लिखा है, गुंटूर कारम से धूम मचा दो एमबी यानि महेश बाबू. इस पोस्ट के साथ नम्रता ने स्टार हसबैंड की एक हैंडसम लुक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें, नम्रता शुरुआत से ही अपने स्टार हसबैंड की फिल्मों को ऐसे ही चिल करती नजर आई हैं.

गुंटूर कारम के बारे में

बता दें, महेश बाबू और श्रीलीला स्टारर फिल्म गुंटूर कारम को त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें महेश बाबू अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में महेश बाबू का रोल वेकंट रमन्ना रेड्डी का है, जो वंसुधरा के बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. बाहुबली में राजमाता शिवगामी का रोल कर चुकीं साउथ एक्ट्रेस रम्या कृष्णन फिल्म में वसुंधरा के रोल में हैं. श्रीलीला अमूत्या के रोल में हैं, जो पनी की बेटी है. पनी का रोल एक्टर मुरली शर्मा कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :'गुंटूर कारम' से 'मेरी क्रिसमस' समेत मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुईं ये 6 फिल्में, आप कौनसी देखेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details