हैदराबाद :एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो के ट्रेलर के इंतजार में बैठे थलापति विजय के फैंस के इतंजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. आज 5 अक्टूबर को विजय, संजय दत्त और अर्जुन सरजा स्टारर फिल्म लियो का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. लियो की रिलीज में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म लियो का ट्रेलर दर्शकों के हवाले कर दिया है. लियो को विक्रम और मास्टर जैसी धांसू फिल्मों के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने बनाया है. साल 2016 में बतौर फिल्म डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले लोकेश के करियर की लियो छठी फिल्म है. इससे पहले वह 'कैदी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दे चुके हैं.
Leo Trailer OUT : लंबे इंतजार के बाद 'लियो' का ट्रेलर रिलीज, 'थलापति' विजय ने अपने एक्शन से मचाई तबाही - थलापति विजय लियो
Leo Trailer OUT : फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है, क्योंकि आज 5 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार 'थलापति' विजय की मच अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.
Published : Oct 5, 2023, 6:34 PM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 7:00 PM IST
लियो के बारे में
सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म लियो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज ने दिन-रात एक कर बनाया है. लोकेश को फिल्म मास्टर और विक्रम के लिए तो जाना ही जाता है. साथ ही उन्होंने कैदी, मांगरम और अवियाल जैसी हिट फिल्में भी दी हैं. फिल्म में विजय के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, तृषा कृषणन, अर्जुन सरजा अहम रोल में होंगे. इनके अलावा फिल्म में गौतम मेनन, मिस्किनस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और कई अन्य कलाकार साइड रोल में नजर आएंगे. वहीं, अनुराग कश्यप का फिल्म में कैमियो देखा जाएगा. फिल्म में जवान के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध ने संगीत दिया है. मनोज परमहंस ने सिनेमेटोग्राफी का काम किया और फिलोमीन राज ने फिल्म एडिट की है. फिल्म के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो है.
ये भी पढे़ं : Most Awaited Movies Of October : अक्टूबर में खत्म होगा इंतजार! रिलीज होगी थलपति की Leo समेत ये मोस्ट अवेटेड Movies