हैदराबाद: थलापति विजय की आने वाली फिल्म 'लियो' का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शानदार फर्स्ट लुक और अनाउंसमेंट वीडियो के बाद, आज 17 सितंबर को मेकर्स ने लियो के तेलुगु पोस्टर जारी किया है. फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने पहले ही हिंट दिया था कि आज की तारीख में लियो से जुड़ा अपडेट साझा किया जाएगा.
मेकर्स ने रविवार को थलपति विजय स्टारर फिल्म लियो का तेलुगू पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जारी किए गए पोस्टर में शानदार कैप्शन लिखा है, 'शांत रहें और लड़ाई से बचें'. इस पोस्टर को विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर लियो का तेलुगू पोस्टर के हैशटैग के साथ शेयर किया है. पोस्टर में विजय के लुक के साथ कश्मीर के बर्फीले सीन्स को दर्शाया गया है, जिसमें एक्टर दौड़ते हुए पोज दिए हैं.