मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लियो' के निर्देशक लोकेश कनगराज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां! लोकेश ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेने जा रहे हैं. इस खबर की पुष्टि खुद लियो डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है. जानकारी देते हुए उन्होंने फैंस को बताया कि वह 'फाइट क्लब के लिए दिए गए फैंस के प्यार को लेकर बेहद खुश हैं और प्यार के साथ ही समर्थन देने के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद भी दिया.
Break From All...सोशल मीडिया-मोबाइल से ब्रेक लेने जा रहे 'लियो' निर्देशक लोकेश कनगराज, बताई ये बड़ी वजह - लियो निर्देशक लोकेश कनगराज इंस्टाग्राम
Lokesh Kanagaraj Break From Social Media And Mobile : सुपरहिट फिल्म लियो के डायरेक्ट लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही मोबाइल से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की है. जानिए डायरेक्टर ने क्यों लिया यह फैसला?.
![Break From All...सोशल मीडिया-मोबाइल से ब्रेक लेने जा रहे 'लियो' निर्देशक लोकेश कनगराज, बताई ये बड़ी वजह Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-12-2023/1200-675-20286272-thumbnail-16x9-image.jpg)
Published : Dec 16, 2023, 10:30 PM IST
लोकेश कनगराज ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा 'नमस्कार, सबसे पहले, मैं फाइट क्लब के लिए दिए गए प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे बैनर जी स्क्वाड के तहत मेरी पहली प्रस्तुति थी और मैं इसके लिए आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा. मैं यह अनाउंस करने के लिए लिख रहा हूं कि मैं पूरी तरह से अपने अगले प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपने मोबाइल से ब्रेक लेने जा रहा हूं. इस दौरान मुझसे संपर्क नहीं हो पाएगा.
उन्होंने आगे लिखा 'मेरे डेब्यू के बाद से आपने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं एक बार फिर से दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. तब तक, आप सभी अपना ख्याल रखें, सकारात्मक रहें और नकारात्मकता को नजरअंदाज करें! आप सभी को बहुत सारा प्यार, लोकेश कनगराज. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज लियो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही. फिल्म में विजय थलापति और तृषा कृष्णन के साथ लीड रोल में संजय दत्त, अर्जुन सरजा, प्रिया आनंद, मंसूर अली खान, गौतम वासुदेव मेनन और मैसस्किन भी हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.