हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय की हालिया रिलीज एक्शन फिल्म 'लियो' ने बॉक्स ऑफिस पर तलहका मचा दिया है. बीती 19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो 10 दिनों से घरेलू और वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. अब लियो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ रुपये के क्लब में ऑफिशियल तौर पर एंट्री कर ली है और साथ ही लियो ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. तमिल के साथ-साथ हिंदी और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' ने 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, स्टोरी में आगे बताया गया है.
सुपरस्टार विजय, तृष्णा कृष्णन और संजय दत्त स्टारर फिल्म लियो ने 68 करोड़ रुपये से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड 148.5 करोड़ से ओपनिंग की थी. अब लियो ने 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 281 करोड़ और वर्ल्डवाइ़ड 500 करोड़ की कमाई कर ली है. लियो ने 10वें दिन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है. 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
लियो ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
बता दें, 500 करोड़ी क्लब में एंट्री कर लियो अमेरिका में 1.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है.
वहीं, लियो तमिल सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. 2.0 जीरो (699 करोड़) और जेलर (604 करोड़) के बाद लियो (500 करोड़) के क्लब में शामिल हुई है.
लियो ने मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियन सेलवन पार्ट 1 (495 करोड़) को भी कमाई में पछाड़ दिया है. इस फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ती, जयम रवि, तृषा कृष्णन और शोभिता धूलिपाला जैसी दमदार स्टारकास्ट नजर आई थीं.
लियो से विजय ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड और बनाया है, वो यह है कि विजय की यह पहली फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है.
लोकेश कनगराज ने अपनी ही फिल्म विक्रम (कमल हासन स्टारर) के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 435 करोड़ को लियो से बहुत पीछे छोड़ दिया है.