मुंबई:दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार शानू के बेटे और प्लेबैक सिंगर जान कुमार शानू ने कंपोजर-सिंगर अर्को प्रावो मुखर्जी के साथ 'सुट्टा' नामक ट्रैक के लिए कोलैबोरेट किया है. जान कुमार शानू ने कहा कि इस सॉन्ग से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है, क्योंकि इस गाने ने उन्हें म्यूजिक की एक पूरी नई शैली से अवगत कराया. 'सुट्टा' एक पेप्पी पार्टी ट्रैक है. जान ने अर्को प्रावो मुखर्जी के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. ट्रैक एक आरएंडबी सिंगल है. सॉन्ग के रिलीजिंग को लेकर जान ने कहा, मेरे मेरे अपकमिंग सॉन्ग का नाम सुट्टा है और यह एक ऐसा गाना है जो बहुत अलग है. यह उन चीजों से बहुत अलग है जो मैं आमतौर पर करता हूं.
Jaan Kumar Sanu : 'सुट्टा' के लिए काम करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला: जान कुमार शानू - सिंगर कुमार शानू के बेटे और जान कुमार शानू
जाने-माने सिंगर कुमार शानू के बेटे और प्लेबैक सिंगर जान कुमार शानू का 'सुट्टा' नामक ट्रैक रिलीज होने वाला है. इसको लेकर वे इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पढ़ें पूरी खबर..
जान कुमार शानू