मुंबई : 2021 के पोर्नोग्राफी मामले में सुर्खियां बटोरने वाले राज कुंद्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म यूटी69 में व्यस्त है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा करते फिल्म के रिलीज डेट का एलान किया, जिसके बाद वह लाइमलाइट में बने हुए हैं. वहीं, राज कुंद्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जेल के अंदर दिख रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अपने अतरंगी मास्क को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इन सब के बीच, जेल से राज का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. फुटेज में राज कैदियों के बीच बैठी दिख रहे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये फुटेज उनकी अपकमिंग फिल्म यूटी 69 का हो सकता है.