दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दिवंगत सिद्धू मूसे वाला को लेकर रैपर बादशाह ने कही बड़ी बात, बोले- अगर वह जीवित होते तो... - entertainment news in hindi

Sidhu Moose Wala : दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को शो 'एमटीवी हसल 03' में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. शो में रैपर बादशाह भी शामिल हुए. रैपर ने दिवंगत सिंगर को लेकर बड़ी बात भी कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Nov 25, 2023, 11:02 PM IST

मुंबई:दिवंगत फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर रैपर बादशाह ने बड़ी बात कही है. दरअसल, 'एमटीवी हसल 03' शो में फेमस पंजाबी सिंगर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जहां उन्होंने बड़ी बात कही है.रैपर ने शो में कहा कि अगर वह (सिद्धू मूसे वाला) आज जीवित होते, तो हर एक की तरह इस भाव (रैपर्स) की बेहद सराहना करते. रैपर्स मूसे वाला की ओर एक प्रेरणा की तरह देखते रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में इक्का गैंगस्टार के बॉब बी. रंधावा भी नजर आएंगे.

दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला

बता दें कि बॉब ने मूसे वाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देसी हिप-हॉप पर सिद्धू मूसे वाला के गहरे प्रभाव को और देशी भाषाओं में हिप-हॉप को लोकप्रिय बनाने में एक प्रेरक शक्ति रहे हैं. प्रदर्शन के माध्यम से, बॉब बी ने व्यक्त किया कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के बारे में क्या महसूस किया और इंडस्ट्री में हर कोई उनके बारे में क्या महसूस करता है. उन्होंने उनके गाने की लाइन्स 'मूसी वर्गे नित निमदे, यारो अंखी पुत्त दलेर, ओनु पत्ता चे गोली वज्जनी, तन्वी ना रुकिया शेर' (सिद्धू जैसे लोग हर दिन पैदा नहीं होते, सिद्धू गोलियों से नहीं डरते) के बारे में बात करते हुए उसे गुनगुनाया.

वहीं, बादशाह ने अपने दिवंगत दोस्त (सिद्धू मूसेवाला) के बारे में बात की और कहा कि 'बॉब बी का प्रदर्शन सिर्फ इलेक्ट्रिक और अट्रैक्टिव ही नहीं बल्कि शक्तिशाली और भी मार्मिक था. सेट पर ऊर्जा भरी हुई थी और बॉब बी ने अपनी जोशीले अंदाज में श्रद्धांजलि देकर निश्चित रूप से हमारा दिल जीत लिया. यदि आरआईपी सिद्धू पाजी आज जीवित होते तो हम में से प्रत्येक की तरह वह भी इस भाव की बेहद सराहना करते. 'एमटीवी हसल 3 रिप्रेजेंट' एमटीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होता है.

यह भी पढ़ें:Sidhu Moosewala New Song : सिद्धू मूसे वाला का नया गाना 'मेरा ना' रिलीज, यहां अभी सुनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details