दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Puneeth Rajakumar portrait : कर्नाटक के किसान ने धान के खेत में बनाया दिवंगत कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का चित्र, देखिए - पुनीत राजकुमार फैन

कर्नाटक के किसान ने अपने दिवंगत सुपरस्टार व कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का चित्र धान के खेत में बना दिया है, जो कि बेहद आकर्षक है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 10:09 PM IST

रायचूर:फैंस अपने सुपरस्टार पर खास तरह से प्यार लुटाते अक्सर नजर आते हैं. कन्नड़ फिल्म अभिनेता, पावरस्टार, दिवंगत पुनीत राजकुमार भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, मगर इसके बाद भी उनके फैंस उनपर प्यार लुटाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में अप्पू (पुनीत राजकुमार) के एक किसान फैन ने धान की फसल में ही पुनीत राजकुमार की तस्वीर बनाकर लोगों का दिल जीत लिया है. जिले के सिरावड़ा तालुक के डोनी कैंप के किसान सत्यनारायण ने अपनी धान के खेत में पुनीत राजकुमार का चित्र बनाकर दूसरे वर्ष के स्मरणोत्सव के लिए अपने प्यार को एक अलग तरीके से व्यक्त किया है.

धान की खेत में पुनीत की पेंटिंग बनाने वाले किसान

बता दें कि पुनीत राजकुमार के चित्र से मेल खाते हुए दो एकड़ खेत में धान उगाने की एक तस्वीर वायरल हो रही है. सत्यनारायण दिव्यांग है और लोग खुश हैं कि उसने ऐसा काम किया है.सत्यनारायण इस जापानी तकनीक से धान की विभिन्न किस्में उगाते हैं. उन्होंने पड़ोसी राज्यों तेलंगाना और गुजरात से कावेरी, गोल्डन रोज और काला भट्टी नामक चावल के बीज की किस्में लगाई हैं. इस चित्र को बनाने के लिए कावेरी, गोल्डन रोज और काला भट्टी के बीजों का उपयोग किया गया है. इस चित्र के लिए जैविक पद्धतियों को अपनाया गया है.

धान की खेत में किसान ने बनाया पुनीत की पेंटिंग

आगे बता दें कि इस बार कर्नाटक बारिश के बिना सूखे का सामना कर रहा है. आजकल किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके बाद भी सत्यनारायण ने टैंकरों और बोरवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति करने के लिए लगभग 3 लाख रुपये खर्च किए और 90 दिन में उगने वाले धान में अप्पू की छवि खूबसूरती से उकेर दिया. चित्र 'कर्नाटक रत्न' (पुनीत के लिए दिया गया पुरस्कार) के तहत बनाया गया है. प्रत्येक अक्षर 40 40-फुट क्षेत्र में है.

सत्यनारायण ने कहा कि 'मैं बचपन से ही पुनीत राजकुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मैं पुनीत सर को अपना सम्मान देना चाहता था, तभी मेरे मन में धान की फसल में बनाने का विचार आया. उन्होंने बताया कि मेरे पास छह एकड़ जमीन है. तीन महीने की फसल में मैनै चित्र बनाया है. शुरुआत में बारिश और पानी की कमी के कारण फसल उगाना बहुत मुश्किल था तो मैंने किराए के टैंकर से पानी मंगवाकर इस चित्र को संरक्षित करने का प्रयास किया. मेरे लिए इसकी कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा है. सत्यनारायण ने कहा कि पुनीत की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार भी यह देखकर खुश हुई हैं.

यह भी पढ़ें:WATCH : साउथ स्टार पुनीत, यश और Jr NTR के पोस्टर लिए क्रेन से लटके फैंस, वायरल वीडियो से मचा धमाका
Last Updated : Oct 13, 2023, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details