दिल्ली

delhi

Satish Kaushik Film : राज बब्बर के साथ इस फिल्म में दिखेगी दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की झलक

By

Published : Mar 30, 2023, 10:21 PM IST

दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की शानदार एक्टिंग के अनगिनत फैंस के लिए एक खुशी भरी खबर है, जिसके अनुसार वह राज बब्बर के साथ आई एक फिल्म में उनकी झलक देख सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जल्द ही अपनी आखिरी फिल्म में से एक 'मिर्ग' में नजर आएंगे, जो पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा करने के बाद रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में राज बब्बर, अनूप सोनी और श्वेताभ सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में लोकप्रिय पहाड़ी तेंदुए की किंवदंती पर बेस्ड है. फिल्म के बारे में निर्देशक तरुण शर्मा ने अहम बात की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मिर्ग' को अप्रोच करते समय मेरा मुख्य उद्देश्य दर्शकों को एक आकर्षक फिल्म देना था. लोगों को एक वैकल्पिक वास्तविकता में ले जाने के लिए, कुछ आकर्षक बनाने के लिए फिल्म निर्माण के हर पहलू को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा, मेरे लिए यह सिनेमा का जादू है और वास्तव में मुझे एक अद्भुत और शानदार दल का आशीर्वाद मिला है. राज बब्बर, सतीश कौशिक और अनूप सोनी जैसे दिग्गजों का मेरी पहली फिल्म में होना आशीर्वाद था.

निर्देशक ने साझा किया कि सतीश बोर्ड पर आने वाले पहले कलाकार थे और अभिनेता ने स्क्रिप्ट भेजने के दो घंटे के भीतर फिल्म करने पर सहमति व्यक्त की थी. तरुण ने कहा- आज तक मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब नहीं रहे. सिनेमा के लिए उनकाजुनून कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैं वास्तव में चाहता था कि वह इसे देखें लेकिन यह एक ऐसा एहसास है जो अफसोस के साथ अधूरा रहेगा. मुझे यह भी जोड़ना चाहिए कि श्वेताभ ने ऐसे वरिष्ठ अभिनेताओं के सामने खड़े होकर एक सफल प्रदर्शन दिया.

फिल्म पर बात करते हुए राज बब्बर ने कहा मैंने इस फिल्म की शूटिंग का पूरा आनंद लिया. हमने खूब मस्ती की. तरुण एक शानदार निर्देशक हैं और वह वास्तव में अपने अभिनेताओं को किरदारों को अपने तरीके से समझने की खुली छूट देते हैं. यह तकनीक आपको चरित्र से और अधिक जोड़ती है और आप वास्तव में इसके साथ न्याय करने के लिए जिम्मेदारी की भावना के साथ विकसित करता है. इस फिल्म के प्रत्येक कलाकार ने बारीक अभिनय किया है. 'मिर्ग' ब्रिटेन स्थित स्टूडियो आरए द्वारा वित्तपोषित है और ऋषि आनंद, नमा प्रोडक्शंस और वनशॉट फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, मुख्य रूप से ऊना, हमीरपुर और गोबिंद सागर झील में की गई है. (आईएएनएस)

यह भी पढें:Satish Kaushik Last Movie : आखिरी बार इस फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक, निभाया है देश से जुड़ा ये अहम किरदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details