दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: जानिए कब गाया था लता मंगेशकर ने करियर का पहला गाना - लता मंगेशकर करियर

लता मंगेशकर का परिवारलता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के क्लीन शहर इंदौर में हुआ. लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी थिएटर अभिनेता, संगीतकार और वोकलिस्ट भी थे. करीब 6 दशक तक फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाने वाली लता ने 30 से अधिक भाषाओं में गीतों को आवाज दी थी.

Lata Mangeshkar Birth Anniversary
Lata Mangeshkar Birth Anniversary

By

Published : Sep 28, 2022, 9:38 AM IST

हैदराबाद :भारतरत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की 28 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. लता मंगेशकर का परिवारलता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के क्लीन शहर इंदौर में हुआ. लता के पिता दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी थिएटर अभिनेता, संगीतकार और वोकलिस्ट भी थे. करीब 6 दशक तक फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाने वाली लता ने 30 से अधिक भाषाओं में गीतों को आवाज दी थी. गायिका को 8 जनवरी को निमोनिया होने और कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 92 साल की लता मंगेश्कर को उम्र से संबंधित अन्य समस्याएं थीं और इस साल 6 फरवरी को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

बात करेंगे लता मंगेशकर के जीवन और उनके करियर से जुड़ी बातों के बारे में.

लता की मां का नाम शेवंती मंगेशकर और भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर है, जो कि एक संगीतकार हैं. लता की तीन छोटी बहनें भी हैं. इनके नाम उषा मंगेशकर, आशा भोसले और मीना खादिकर है.लता की तीनों ही बहने गायिका हैं. बता दें, लता मंगेशकर के करियर में उनका नाम दिवंगत मशहूर गायक, संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका के साथ कई बार जोड़ा गया था, लेकिन लता मंगेशकर ने कभी किसी से शादी नहीं की.

लता मंगेशकर का करियर

लता अपने पार्श्व गायन से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर और सबसे सम्मानित गायकों में से एक हैं. जानकर हैरानी होगी कि लता ने एक हजार से ज्यादा हिंदी गानों को अपनी मधुर और मनोरम आवाज दी है.

लता ने संगीत के सुरों की पहली शिक्षा अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर से ली थी. बता दें, महज पांच साल की उम्र में ही लता जी ने नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था.लता ने 1942 में बतौर सिंगर 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया. गौरतलब है कि लता ने वसंत जोगलेकर की मराठी फिल्म 'किटी हसाल' के लिए अपना पहला गाना गाया था.

लता ने कई भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने तकरीबन 30 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं. उनके पार्श्व गायन की बदौलत उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' (2001) से नवाजा गया था.

लता का 1983 विश्व कप में बहुत बड़ा योगदान

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और भारत के दिवंगत क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया था कि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिए 20 लाख रुपए जुटाए थे. टैगोर ने रविवार ने बताया था, उन्हें (लता मंगेशकर) क्रिकेट का बहुत शौक था. साल 1983 में, जब हमने विश्व कप जीता, तो उन्होंने अपने भाई (हृदयनाथ मंगेशकर) के साथ धन जुटाया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 20 लाख रुपए जुटाए थे.

ये भी पढे़ं : सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details