मुंबई: रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश अभिनीत नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण को लेकर अपडेट सामने आया है. जिसमें रणबीर भगवान राम और सांई सीता की भूमिका में होंगे, जबकि यश, रावण की भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट्स से मुताबिक अब हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल के साथ बातचीत शुरू की थी. वहीं अब खबर आई है कि फिल्म में लारा दत्ता कैकयी और बॉबी देओल कुंभकरण का रोल प्ले कर सकते हैं.
नितेश तिवारी ऐसे एक्टर्स को लेना चाहते हैं जो भारतीय इतिहास की सबसे कालातीत कहानी के किरदारों को निभाने में सक्षम हो. उनका मानना है कि लारा दत्ता राजा दशरथ की तीसरी पत्नी राजकुमारी कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल सही चॉइस है. वहीं बॉबी देओल को कुंभकरण का रोल प्ले करने के लिए अप्रोच किया जा रहा है.