हैदराबाद:मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा के साथ एक्ट्रेस संग डेटिंग का खुलासा कर इंडियन प्रीमियर लीग के फाउंडर ललित मोदी एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गये हैं. दरअसल, कारोबारी ने एक बार फिर अपनी तस्वीर साझा की है, जिससे सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है और यूजर्स ललित से सुष्मिता के बारे में पूछ रहे हैं.
बीते 2 अगस्त को ललित मोदी ने स्काई स्ट्राइप शर्ट में एक सेल्फी शेयर की. इस सेल्फी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, Gstaad में एक खूबसूरत पल, गर्मी में यहां पर मजा ही अलग है. बता दें, Gstaad स्विट्जरलैंड में एक रिसोर्ट टाउन है. अब जैसे ही ललित ने अपनी यह सेल्फी सोशल मीडिया पर डाली, यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आई गई.
एक यूजर ने सीधा पूछा, 'सुष्मिता सेन जी कहां है'. एक अन्य यूजर लिखता है, मजे तो इन जनाब के हैं'. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जिन्होंने ललित से सिर्फ सुष्मिता सेन कहां हैं सवाल किया है.