दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'लगान' ने पूरे किए 21 साल, आमिर खान ने 'मरीना' में दी पार्टी - Lagaan Once Upon a Time

क्रिकेट पर बेस्ड आमिर खान की फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम' ने रिलीज के 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर आमिर ने 'मरीना' में फिल्म की पूरी टीम को पार्टी दी, जिसमें सभी जमकर मस्ती करते कैमरे में कैद हुए.

etv bharat
लगान

By

Published : Jun 17, 2022, 5:30 PM IST

मुंबईःआमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम' (Lagaan: Once Upon a Time) ने 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर एक्टर ने फिल्म के अन्य कलाकारों से मुलाकात की. इस दौरान आमिर ने शूटिंग के सुनहरे दिनों को याद करते हुए कविता का पाठ भी किया. आमिर खान के प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया सेलिब्रेशन्स की एक वीडियो शेयर की है.

बता दें कि हिंदी के सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल 'लगान' 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. फिल्म इस हद तक सफल रही कि ये उन तीन भारतीय फिल्मों में शामिल हुई है जिसे ऑस्कर और अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था. ये आमिर खान के बेहतरीन और सफल फिल्मों में से एक रहा है.
आगे बता दें कि शेयर्ड वीडियो में फिल्म का गाना चले चलो... बज रहा है और फिल्म 'लगान' के अन्य कलाकार खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि 2021 में कोरोना संकट की वजह से 20 साल पूरे होने के मौके पर वर्चुअल गैदरिंग की गई थी. वहीं, इस बार सफलता का जश्न मनाने को फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. वहीं, आमिर के घर आयोजित पार्टी में एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, आशुतोष गोवारिकर, रघुवीर यादव, राजेश विवेक उपाध्याय, राजा अवस्थी, दया शंकर पांडे, सुहासिनी मुले अखिलेंद्र मिश्रा, ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा, राजेंद्रनाथ जुत्शी, अमीन गाजी और प्रदीप राम सिंह रावत के साथ अन्य कई स्टार्स नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details