'लगान' ने पूरे किए 21 साल, आमिर खान ने 'मरीना' में दी पार्टी - Lagaan Once Upon a Time
क्रिकेट पर बेस्ड आमिर खान की फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम' ने रिलीज के 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर आमिर ने 'मरीना' में फिल्म की पूरी टीम को पार्टी दी, जिसमें सभी जमकर मस्ती करते कैमरे में कैद हुए.
लगान
मुंबईःआमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान: वन्स अपॉन ए टाइम' (Lagaan: Once Upon a Time) ने 21 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर एक्टर ने फिल्म के अन्य कलाकारों से मुलाकात की. इस दौरान आमिर ने शूटिंग के सुनहरे दिनों को याद करते हुए कविता का पाठ भी किया. आमिर खान के प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया सेलिब्रेशन्स की एक वीडियो शेयर की है.