KWK 8 : 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट संग काम नहीं करना चाहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा-वरुण धवन, जानिए क्यों - sidharth malhotra and varun dhawan
KWK 8 : करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के पांचवें एपिसोड में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को लेकर करण जौहर ने खुलासा किया है कि ये दोनों फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' आलिया भट्ट की कास्टिंग के खिलाफ थे.
हैदराबाद : पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फेमस टॉक शो कॉफी विद करण से भी खूब चर्चा में रहते हैं. करण फिलहाल कॉफी विद करण का 8वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की मेल स्टारकास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन पहुंचे थे. अब यह 5वां एपिसोड डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होने वाला है. वहीं, इस शो में वरुण और सिद्धार्थ ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. अब इस शो से पता चला है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट को कास्ट नहीं करवाना चाहते थे.
आलिया की कास्टिंग के खिलाफ थे वरुण-सिद्धार्थ
कॉफी विद करण 8 के पांचवें एपिसोड में करण जौहर के गेस्ट बने हैं वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्होने शो में जमकर एक-दूसरे की पोल खोली और जमकर मस्ती भी की. वहीं, करण जौहर ने अपनी इन लॉन्चिंग स्टार्स को लेकर बड़ा खुलासा भी किया. करण ने शो में खुलास किया कि वरुण और सिद्धार्थ फिल्म 'स्टूडेंड और ऑफ द ईयर' में आलिया भट्ट की कास्टिंग के खिलाफ थे.
जानें क्या थी वजह
करण ने खुलासा करते बताया, मुझे आज भी याद है कि जब आलिया पहली बार फिल्म में कास्ट हुई थी, तो आप दोनों ने मुझे एक मैसेज किया था और कहा थआ कि आप उसे कास्ट नहीं कर सकते, आप दोनों में से किसी एक ने कहा था कि आलिया बहुत छोटी है, लेकिन जब हमने शूट शुरू किया तो, वो शांत खड़ी थी और आलिया ने दोनों को इग्नोर किया था, हो सकता है आलिया सचेत थी या फिर शर्मीली, जब आप सभी मुझे पहले से जानते थे, लेकिन वो मुझे नहीं जानती थी.