हैदराबाद : करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 के 10वें एपिसोड की झलक सामने आ गई है. शो में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर पहुंचे हैं. ये तीनों स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' से चर्चा में हैं. शो के प्रोमों में करण जौहर के साथ कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर ने जमकर मस्ती की.
करण जौहर ने कैटरीना कैफ से पहला सवाल किया कि आलिया भट्ट ने शादी के बाद अपनी सुहागरात के बारे में बताते हुए कहा था कि उस वक्त थकान होती इतनी होती है इसके बारे में कहां कुछ हो पाता है. करण के इस सवाल पर कैटरीना कैफ ने कहा कि सुहागरात की जगह सुहागदिन भी हो सकता है.
इसके बाद शों में सभी अलग-अलग रिएक्शन देते हैं और वहीं करण जौहर यह कहते दिखाई द रहे हैं कि मुझे यह पसंद है और उनकी हंसी छूट जाती है. वहीं, करण जौहर ने शो में तीन पीली चीजों के नाम पूछे, जिसके जवाब में ईशान खट्टर यूरिन का भी नाम लिया और सब शॉक्ड हो गए.