मुंबई :मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट कुशा कपिला ने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से अलग होने का फैसला किया है. कुशा ने सोशल मीडिया पर आकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा कर अपने फैंस को यह खबर सुनाई है. कुशा ने अपने पोस्ट में पति जोरावर से तलाक का एलान किया है. साथ ही पति से अलग होने की कई वजह भी बताई है. कुशा और जोरावर ने साल 2017 में शादी रचाई थी. इस शादी से कपल का कोई बच्चा नहीं है. अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच कुशा के तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं. वहीं, कुशा ने अपने इस पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है.
कुशा का तलाक पोस्ट
केस तो बनता है और कॉमिक्स्तान जैसे कॉमेडी शो से मशहूर हुईं कुशा कपिला अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, मैंने और जोरावार ने आमसहमति से अलग होने का फैसला ले लिया है, हालांकि यह हमारे लिए इतना आसान नहीं था, लेकिन लाइफ के इस मोड़ पर अपने सही किया है, हमारे बीच जो कुछ भी हुआ वो आज भी हमारे दिल में है, कोशिश को बहुत की कि रिश्ता टिक जाए, लेकिन हालातों ने ऐसा नहीं होने दिया'.