दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kumar Sanu : सिंगर कुमार सानू की बेटी का हुआ बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म 'चल जिंदगी' से आया FIRST LOOK - शैनन के चल जिंदगी

Kumar Sanu : बॉलीवुड के शानदार सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के फिल्म चल जिंदगी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म चल जिंदगी से उनका फर्स्ट लुक जारी हुआ है. यहां देखें

Kumar Sanu
बॉलीवुड

By

Published : Apr 3, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Apr 3, 2023, 11:59 AM IST

मुंबई :90 के दशक शानदार सिंगर कुमार सानू की आवाज के लोग आज भी दिवाने हैं. कुमार सानू ने बॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक में एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं. यूट्यूब पर उनके हिट गाने की कई एल्बम हैं. कुमार सानू भले ही आज बॉलीवुड में अपनी आवाज ना दे रहे हो, लेकिन उनकी आवाज का जादू लोगों पर से कभी खत्म नहीं होने वाला है. अब कुमार सानू के फैंस के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कुमार सानू की बेटी सानू भट्टाचार्य उर्फ शैनन सानू अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. शैनन सानू संजय मिश्रा और मीता वशिष्ठ की फिल्म 'चल जिंदगी' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म से उनका सोमवार (3 अप्रैल) को फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

इंडियन-अमेरिकन सिंगर शैनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू फिल्म चल जिंदगी से एक वीडियो शेयर किया है. फिल्म से मोशन पोस्ट शेयर कर शैनन ने लिखा है, चल जिंदगी, मोशन पोस्टर, शैनन के, संजय मिश्रा, विवेक दहिया, विवान शर्मा और विवेक शर्मा'. बता दें, इस फिल्म को विवान शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.

शैनन के बारे में जानें

कुमार सानू की बेटी भी एक शानदार सिंगर हैं. उन्होंने 'एक लॉन्ग टाइम' पॉप सिंगल गाकर अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इस गाने को सिंगर जेसन पॉल डगलस ने तैयार किया था. बता दें, शैनन सिंगर कुमार सानू की गोद ली हुई बेटी हैं. साल 2001 में कुमार ने शैनन को गोद लिया था. अब पिता का फर्ज निभाकर कुमार सानू बेटी का हर सपना पूरा करने में लगे हैं.

ये भी पढे़ं : Kumar Sanu New Song: अरिजीत सिंह की धुन पर कुमार सानू ने गाया गाना, बोले- 100 प्रतिशत रोमांटिक सॉन्ग

Last Updated : Apr 3, 2023, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details