मुंबई :90 के दशक शानदार सिंगर कुमार सानू की आवाज के लोग आज भी दिवाने हैं. कुमार सानू ने बॉलीवुड से लेकर रीजनल सिनेमा तक में एक से एक हिट सॉन्ग गाए हैं. यूट्यूब पर उनके हिट गाने की कई एल्बम हैं. कुमार सानू भले ही आज बॉलीवुड में अपनी आवाज ना दे रहे हो, लेकिन उनकी आवाज का जादू लोगों पर से कभी खत्म नहीं होने वाला है. अब कुमार सानू के फैंस के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कुमार सानू की बेटी सानू भट्टाचार्य उर्फ शैनन सानू अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. शैनन सानू संजय मिश्रा और मीता वशिष्ठ की फिल्म 'चल जिंदगी' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म से उनका सोमवार (3 अप्रैल) को फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
इंडियन-अमेरिकन सिंगर शैनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू फिल्म चल जिंदगी से एक वीडियो शेयर किया है. फिल्म से मोशन पोस्ट शेयर कर शैनन ने लिखा है, चल जिंदगी, मोशन पोस्टर, शैनन के, संजय मिश्रा, विवेक दहिया, विवान शर्मा और विवेक शर्मा'. बता दें, इस फिल्म को विवान शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.