दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kumar Sanu New Song: अरिजीत सिंह की धुन पर कुमार सानू ने गाया गाना, बोले- 100 प्रतिशत रोमांटिक सॉन्ग - अरिजीत सिंह का नया गाना

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह का जल्द ही एक गाना आने वाला है. इस गाने से पहले 90 के दशक के सबसे लोकप्रिय सिंगर कुमार सानू ने अरिजीत की धुन पर एक गाना गाया है. कुमार सानू ने अरिजीत के गाने की काफी सराहना की है.

Kumar Sanu and Arijit Singh (Design photo- Social media)
कुमार सानू और अरिजीत सिंह (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

By

Published : Jan 17, 2023, 8:12 AM IST

कोलकाता:90 और 2000 दशक के सबसे लोकप्रिय गायक कुमार सानू ने पहली बार बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह की धुन पर गाना गाया है. कुमार सानू ने सोमवार को इसकी पुष्टि खुद की. उन्होंने बताया कि एक हिंदी गाना है, जिसके संगीत निर्देशक अरिजीत सिंह और सिंगर वह खुद हैं. कुमार सानू ने अरिजीत के गाने की सराहना करते हुए कुमार सानू ने कहा कि गाना बहुत मधुर है. हालांकि यह गाना कब रिलीज होगा, इस बारे में वह साफ तौर पर कुछ नहीं कह सके.

कुमार सानू हाल ही में 'एकला एक मोनेर साहे' नाम के गाने की रिकॉर्डिंग के लिए कोलकाता आए थे. पल्लव गौतम के लिखे गए गाने को सानू ने संगीत की दुनिया में डेब्यू करने वाली मोनालिसा मुखर्जी के साथ यह गाना गाया है. सानू ने कहा, 'यह गाना 100 प्रतिशत रोमांटिक गाना है.' वह इसी गाने के लिए आए हुए थे. उन्होंने वर्तमान में संगीत की दुनिया के बारे में भी जिक्र किया.

हिंदी से लेकर बंगाली गाने तक अरिजीत सिंह के ही चर्चे
कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में 'गेरुआ' गीत से लेकर श्रीजत बनर्जी निर्देशित फिल्म 'मनोब्जोमिन' में श्यामा संगीत के गायन तक अरिजीत सिंह के ही चर्चे हैं. शानू ने कहा, 'अरिजीत टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा.' कुमार सानू ने बताया, आपको ताजा खबर देता हूं. मैंने अरिजीत सिंह का एक गाना गाया है. वह एक अद्भुत गाना है. मुझे नहीं पता कि यह गाना कब रिलीज होगा. लोग इस बार संगीतकार अरिजीत को और भी बेहतर से जानेंगे. हालांकि यह खबर गुप्त रखी गई थी. मैंने इसे लीक कर दिया.

दर्शकों को पसंद आया था 'खलीबली' गाना
कुमार सानू के कई गाने आने वाले हैं. हालांकि कुमार शानू आजकल हिंदी फिल्मों में थोड़ा कम नजर आते हैं. हाल ही में दर्शकों ने 'खलीबली' गाने को छोड़कर किसी और फिल्म के गाने को पसंद नहीं किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने कई हिंदी फिल्म के गाने गाए हैं, जो जल्द रिलीज होने वाले हैं.

स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड करते कुमार सानू (फोटो- सोशल मीडिया)

फिल्म 'पठान' पर क्या बोले कुमार सानू
फिल्म 'पठान' पर चल रहे विवाद के बारे में जब कुमार सानू से पूछा गया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं, बायकॉट बॉलीवुड पर उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड को बॉयकॉट करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता. जिसको कहना है, वह कहेगा. जिसको नहीं कहना है, वह नहीं कहेगा. मजेदार बात को यह है कि जो ये सब करता है वह घर जाकर हिंदी गाना ही सुनता है, इसलिए इन शब्दों का कोई मतलब नहीं है.

मेडिकल कॉलेज बनाने में में बंगाल की सरकार हर संभव करेगी मदद
मशहूर गायक अरिजीत सिंह के संगीत कार्यक्रम के रद्द होने पर उठे विवाद के हफ्तों बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अरिजीत ने मुर्शिदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव रखा है और राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी.

क्या अरिजीत सिंह से खफा थी बंगाल सरकार?
पिछले महीने जी20 बैठक की तैयारियों के बीच कोलकाता में अरिजीत का संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. उस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया था कि अरिजीत ने शहर में आयोजित वार्षिक फिल्म समारोह में फिल्म ‘दिलवाले’ का ‘गेरुआ’ गीत गाया था, जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस उनसे खफा हो गई थी और राज्य सरकार ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया था.

अरिजीत जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं- ममता
ममता ने कहा, 'मुर्शिदाबाद की मिट्टी के बेटे अरिजीत एक शानदार गायक हैं. उन्होंने हमें गौरवान्वित किया है. अरिजीत ने जंगीपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की इच्छा व्यक्त की है. आज, मैं यहां खड़ी होकर यह कह सकती हूं कि आप (अरिजीत सिंह) इसे (मेडिकल कॉलेज) बनाएं और मैं आपको हर संभव सहायता प्रदान करूंगी.' उन्होंने कहा, 'अरिजीत जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं. उन्हें कोई घमंड नहीं है और यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है.'

यह भी पढ़ें:अरिजीत सिंह के इन 10 गानों को सुन हो सकता है प्यार, यकीन नहीं तो सुनें एक बार

ABOUT THE AUTHOR

...view details