हैदराबाद :यशराज बैनर तले 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'शमशेरा' बीती 22 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने महज पांच दिन में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. करण ने फिल्म की विफलता पर एक लंबा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस नोट में उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने से आहत होते हुए कई बातें लिखी थीं. अब फिल्म के मुख्य किरदार संजय दत्त ने भी शमशेरा के फ्लॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है. करण के बाद संजय दत्त ने भी एक लंबा सा नोट सोशल मीडिया पर साझा किया है.
संजय दत्त ने 'शमशेरा' को फ्लॉप बताने वालों के नाम एक नोट लिख कहा है, ' फिल्में जुनून की एक क्रिया है, जुनून जो कहानी को बताता है, ऐसे किरदार को सामने लाता है, जिससे आप कभी पहले नहीं मिले होते हैं, और शमशेरा भी उन कहानी में से एक है, यह फिल्म खून, पसीने और आंसुओं से बनाई गई है, यह एक सपना है, जिसे हम पर्दे पर लेकर आए, फिल्मों दर्शकों के मनोरंजन के लिए होती हैं, और फिल्म को उसके दर्शक मिल ही जाते हैं, चाहे देर से मिले या जल्दी',
संजय ने आगे लिखा है, शमशेरा से नफरत करने वाले कई लोगों का पता चला है, कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्म तक नहीं देखी और मुझे दुख होता है कि लोग हमारी मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं, मैं बतौर फिल्ममेकर करण की सराहना करता हूं और उससे भी ज्यादा एक इंसान के तौर पर. वह सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक हैं, मैं अपने 40 साल के लंबे करियर में उनके साथ काम किया है, उन्होंने अपने किरदारों से कमाल किया है, हमनें साथ में अग्निपथ की, जहां उन्होंने मुझे कांचा चीना का किरदार दिया, उनके काम करने का तरीका शानदार है'.