Tanushree Dutta : गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल हुईं थी 'आशिक बनाया आपने' की एक्ट्रेस, अब दिया ऐसा जवाब - गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल हुईं तनुश्री दत्ता
Tanushree Dutta : सुपरहिट फिल्म 'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उन लोगों को जवाब दिया, जो एक्ट्रेस को गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल कर रहे थे.
आशिक बनाया आपने
By
Published : Aug 8, 2023, 1:26 PM IST
|
Updated : Aug 8, 2023, 1:40 PM IST
मुंबई :सीरियल किसर इमरान हाशमी और गरीबों के मसीहा सोनू सूद स्टारर फिल्म आशिक बनाया आपने से डेब्यू करने वाली बोल्ड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस से तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के बाद रातों-रात तनुश्री को चाहनवालों की संख्या बढ़ गई थी. तनुश्री दत्ता लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. अब तनुश्री इन दिनों खूब विवादों में हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर गंगा में डुबकी लगाते हुए देखा गया था. इस वीडियो को खुद तनुश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते दिन 7 अगस्त को शेयर किया था. वहीं, तनुश्री के वीडियो शेयर करते ही कुछ नेटिजन्स ने उन्हें घेर लिया था, तो कुछ ने एक्ट्रेस की स्किन को लेकर चिंता जाहिर की थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपनी वीडियो पर अपना बयान दर्ज करा दिया है.
एक्ट्रेस का जवाब
दरअसल, एक यूजर ने लिखा था, गंगा के संक्रमित पानी से आपकी स्किन में एलर्जी हो सकती है और कुछ हेल्थ इश्यूज की भी संभावना बढ़ सकती है. वहीं, एक्ट्रेस ने कहा, मैंने यहां से घर लौटने के बाद अच्छे से शावर लिया था, मेरे हिसाब गंगा एक सुपरनैचुरल नदी है, मुझे यहां ऊर्जा फील होती है, मैं जानती हूं कि संत लोग अपनी प्रार्थना से पहले यहां स्नान करते हैं और उनमें से कोई बीमार नहीं पड़ता है, यह ठीक है, कुछ चीजें साइंस से परे हैं, इसे एक चमत्कार की तरह देखती हूं और इसमें पूरा विश्वास है.
फैंस के कमेंट पर एक्ट्रेस का जवाब
बता दें, तनुश्री को आशिक बनाया आपने के बाद, चॉकलेट, 36 चाइना टाउन और कई फिल्मों में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने MeToo मूवमेंट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जिसके बाद से उनका बॉलीवुड करियर खत्म हो गया.