दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : खत्म हुआ कृष्णा अभिषेक-गोविंदा का झगड़ा, भांजे ने मामा को कहा- इससे बेहतर कुछ... - मामा भांजा झगड़ा खत्म

Krushna Abhishek Ends Fight With Govinda : भांजे कृष्णा अभिषेक और मामा गोविंदा का सात साल पुराना झगड़ा फाइनली खत्म हो गया है. कृष्णा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मामा के लिए प्यार जताया है, देखिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 3:39 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री से राहत भरी खबर है...मामा और भांजे का सालों पुराना झगड़ा जो निपट गया है. जी हां! हम बात कर रहे हैं कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड के हीरो नंबर-1 एक्टर गोविंदा के बारे में, जहां दोनों का लगभग सात साल पुराना झगड़ा खत्म हो गया है. यह हम नहीं बल्किं खुद मामा के प्यारे भांजे ने हिंट देते हुए कही है. कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रेरणा मामा गोविंदा के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कृष्णा ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.

बता दें कि अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस का वीडियो शेयर कर कृष्णा ने कैप्शन में लिखा 'इससे बेहतर वीडियो नहीं हो सकता, स्टेज पर आग लगाते हुए...मामा आप हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं...असल जिंदगी में बड़े मियां छोटे मियां'. वीडियो में कृष्णा और गोविंदा साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मामा और भांजे की प्यारी जोड़ी फेमस 'छोटे मियां बड़े मियां' गाने पर थिरकती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार वीडियो फेमस कॉमेडी टीवी शो 'द कपिल शर्मा' का है. वीडियो में गोविंदा और कृष्णा ब्लैक आउटफिट में ट्यूनिंग करते नजर आ रहे हैं और इसके साथ ही दोनों ने काला चश्मा भी लगा रखा है.

कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो शेयर कर फैंस को सालों पुराना झगड़ा खत्म करने का हिंट दिया तो उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने लाइक्स-कमेंट्स की बरसात कर दी. एक यूजर ने लिखा 'देखकर बहुत अच्छा लगा.' एक अन्य ने लिखा 'हम काफी दिनों से आप दोनों को साथ में देखना चाहते थे'. दूसरे ने लिखा 'मामा के साथ भांजा की सुपर जोड़ी'.

यह भी पढ़ें:Krushna Abhishek: 'भगवान करे झगड़ा खत्म हो जाए', गोविंदा मामा के साथ रिश्ता सुधारना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक
Last Updated : Oct 28, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details