मुंबई :बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर फिल्म से मोशन पोस्टर जारी किया गया है. मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के किरदार में दमदार लग रहे हैं. इस बीच कृति सेनन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृति सेनन को फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करते देखा जा रहा है. वहीं, इकोनॉमी क्लास में सफर के दौरान एक्ट्रेस एक नन्हीं बच्ची संग खेलती भी नजर आ रही हैं. अब सोशल मीडिया पर कृति सेनन के फैंस उनके इस अंदाज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कृति सेनन के अंदाज को क्यूट बता रहें फैंस
बता दें, कृति के फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर करने के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वह अपने सीट में जाती दिख रही हैं तो दूसरी वीडियो में अपने सीट पर बैठी एक बच्ची संग मस्ती करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर ये दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं और एक्ट्रेस के फैंस उनके इस अंदाज को बेहद क्यूट बता रहे हैं.