मुंबई: कृति सेनन ने हाल ही में मिमी में अपने एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता. यह अवॉर्ड लेने के लिए वह विज्ञान भवन में अपने माता-पिता के साथ दिल्ली भी गईं. इन सब के बीच एक अफवाह तेजी से उड़ी की कृति मुंबई में एक नए घर की तलाश में है. अब इस अफवाह पर एक्ट्रेस ने मुहर लग दी है. कृति ने बांद्रा में अपने लिए एक नया घर खरीदा है. हालांकि, मिमी एक्ट्रेस ने अभी तक इस बारे में पुष्टि नहीं की है. इसी बीच कृति को उनके नए बांद्रा अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कृति को उनके नए बांद्रा अपार्टमेंट के बाहर देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कृति सेनन ने बिल्डिंग में 4-बीएचके का घर खरीदा है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है. बताया जाता है कि इसी बिल्डिंग में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का भी अपार्टमेंट है.