मुंबई : फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कई दिग्गजों ने फिल्म के बारे में अपनी राय रखी और कलाकारों के बारे में भी बताया. वहीं फिल्म में सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सैनन ने हीरो प्रभास के बारे में बड़ी टिप्पणी की.
मुख्य अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म में प्रभास ने अच्छा काम किया है. साथ ही उनके साथ अपने काम करने अनुभव के बारे में कहा कि प्रभास बहुत सरल व सीधे साधे इंसान हैं. अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा कि वह भगवान राम की तरह सिंपल हैं. इसके बाद मल्टीप्लेक्स तालियों से गूंज उठा.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभास ने इस तरह के कंप्लीमेंट के लिए कृति सैनन को धन्यवाद दिया.साथ ही उनके इस कमेंट को खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.