मुंबई: 'आदिपुरुष' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, टॉलीवुड स्टार प्रभास और एक्टर सैफ अली खान लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कृति सेनन प्रभास समेत अन्य फिल्म की टीम के साथ मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर अपनी फीलिंग शेयर की.
मीडिया को संबोधित करते हुए कृति सेनन ने कहा, 'मैं आज बहुत इमोशनल थी, ट्रेलर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा बढ़कर है. इस फिल्म को बनाते समय हमने जो अनुभव किया वह खास था. उन्होंने माता सीता की ड्रीम भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए निर्देशक ओम राउत का भी धन्यवाद कहा.
कृति ने कहा, 'जानकी के रूप में मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं ओम सर को धन्यवाद देना चाहती हूं. आपको मुझ पर विश्वास था कि मैं वह भूमिका निभा सकती हूं क्योंकि बहुत कम एक्ट्रेस हैं जिन्हें अपने लाइफलाइम में ऐसा रोल निभाने रभूमिका मिलती है. मैं इसके लिए बहुत धन्य महसूस कर रही हूं.'