मुंबई:बॉलीवुड दिवा कृति सेनन ने एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया है कि उन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 8 में कुछ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को झूठा बताते हुए इन्हें फेक न्यूज बताया है.
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के साथ अपने जुड़ाव की झूठी खबर पर कृति ने अब हटाए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था: 'कॉफी विद करण में मेरे द्वारा कुछ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के बारे में कई आर्टिकल गलत खबरें दे रहे हैं. ये आर्टिकल पूरी तरह से फर्जी और झूठे हैं और बेईमानी और दुर्भावनापूर्ण इरादे से पब्लिश किए गए हैं. ये आर्टिकल मानहानिकारक हैं और मुझे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने का झूठा दावा कर रहे हैं. मैंने शो में कभी भी किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के संबंध में बात नहीं की है. मैंने ऐसे झूठे लेखों और रिपोर्टों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और कानूनी नोटिस जारी किया है.