हैदराबाद :वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' इन दिनों खूब चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक सामने आया था. अब 18 अक्टूबर को फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन का बेहद शानदार फर्स्ट लुक सामने आया है.फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. इससे पहले फिल्म का खौफनाक टीजर सामने आया था, जिसने दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे.
कृति बनीं भेड़ियों की डॉक्टर
कृति सेनन के फर्स्ट लुक की बात करें तो वह बेहद साइंटिफिक लग रहा हैं. कृति शॉर्ट हेयर कट में हैं और हाथों में इंजेक्शन गन लिए खड़ी हैं. एक्ट्रेस ने अपना फर्स्ट लुक शेयर कर लिखा है, ' मिलिए डॉक्टर अनिका से, भेड़िया की डॉक्टर, ह्यमून अपने जोखिम पर क्लिनिक आएं', कृति के कैप्शन से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस इस फिल्म में जंगली भेडि़यों को काबू में रखने वाली डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं.
हॉरर-कॉमेडी फिल्म है भेड़िया