मुंबई: 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में रिलीज हुआ है. ट्रेलर के लॉन्चिंग इवेंट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी पहनकर पीवीआर पहुंचीं. कृति के इस ट्रेडिशनल लुक को देख सबकी निगाहें उन पर टिकी की टिकी रह गईं. वहीं, सोशल मीडिया पर कृति का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है.
एक पैपराजी ने कृति का ट्रेडिशनल लुक का वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, 'फूल महारानी वाइब्स शुरू. अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं कृति सेनन अपने साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.' वायरल तस्वीरों में कृति को गोल्डन और पिंक कलर के बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने साड़ी को येलो कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने बालों को पीछे लेते हुए जुड़ा बनाया है और उसे व्हाइट कलर के गुलाबों से स्टाइल किया है.