हैदराबाद:साउथ फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है. काफी दिनों से बीमार चल रहे कॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता एसएस चक्रवर्ती का निधन हो गया है. निर्माता एसएस चक्रवर्ती, जो तमिल में अपने निक आर्ट्स बैनर के तहत फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाने जाते हैं. आज उन्होंने 55 वर्ष की उम्र में (शनिवार) दुनिया को अलविदा कह दिया. चेन्नई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि कॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार चेन्नई में होना है. एसएस चक्रवर्ती ने एनआईसी आर्ट्स के बैनर तले फिल्मों का निर्माण किया था. उन्होंने लगभग 14 फिल्मों का निर्माण किया था और उनमें से नौ फिल्में अभिनेता अजीत कुमार की थीं. उन्होंने 1997 में 'रासी' से शुरुआत की और स्टार अभिनेता के साथ 'वाली', 'मुगावरी', 'सिटीजन', 'रेड' और 'विलेन' जैसी फिल्मों में लगातार काम किया.