दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'कॉफी विद करण 8' में रानी मुखर्जी-काजोल का रिश्ते पर खुलासा, 'बाजीगर गर्ल' शाहरुख-आमिर की ठुकरा चुकी हैं ये फिल्में - कॉफी विद करण 8 रानी मुखर्जी काजोल

'Koffee With Karan 8' Latest Episode: रानी मुखर्जी और काजोल हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में शामिल हुईं. इस दौरान, दोनों सितारों ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया. आइए जानते है दोनों हसीनाओं के खुलासे के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 2:28 PM IST

मुंबई: 'कुछ कुछ होता है' की को-स्टार और कजन सिस्टर रानी मुखर्जी और काजोल करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में फिर से मिले है. स्पेशल गेस्ट के रूप में शो में पहुंची दोनों एक्ट्रेसेस ने अपने करियर और रिश्ते के बारे में कई खुलासे किए, जिसमें उन्होंने 2000 के दशक में अपनी दोस्ती के बारे में भी जिक्र किया. साथ ही काजोल ने अपने फिल्म के बारे में भी खुलासा किया.

करण जौहर ने एक समय में उनके बीच बंद चल रहे बातचीत के बारे में चर्चा की, जिस पर काजोल ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. यह महज एक ऑर्गेनिक डिस्टेंस थी. जहाा तक काम का सवाल है, यह ज्यादा जरूरी है कि हम दोनों को वह स्थान पसंद आया जहां हम थे.' वहीं, रानी मुखर्जी ने कहा, 'क्योंकि मैं उसे बचपन से जानती हूं और वह मेरे लिए काजोल दीदी थीं. यह थोड़ा अजीब था. मुझे लगता है कि जब आप अलग होते हैं तो आपको इसका कारण नहीं पता होता है क्योंकि आप हमेशा नहीं मिलते हैं. काजोल दीदी शहर में रहती थीं और हम जुहू में. मैं और तनीषा बहुत करीब थे और अब भी हैं. लेकिन काजोल दीदी हमेशा परिवार के लड़कों के करीब थीं. तो, यह थोड़ा अजीब था.'

करण जौहर ने पूछा कि दूरियों के बीच, दोनों को करीब क्या लाया? दोनों ने साझा किया कि कैसे दोनों फिर से दोस्त बनें. रानी ने कहा, 'हमारे पिता के निधन के बाद और भी बहुत कुछ. एक परिवार के रूप में जब आप अपने अपनों को खो देते हैं. तभी हर कोई करीब आता है. मैं काजोल के पिता (शोमू मुखर्जी) के करीब थी.'

इस दौरान काजोल ने अपनी फिल्मों की पसंद और करियर के बारे में कुछ खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन प्रमुख फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं ठुकरा दीं, जिसमें अक्षय कुमार के साथ 'मोहरा', शाहरुख खान के साथ 'दिल तो पागल है' और आमिर खान की '3 इडियट्स' शामिल है.

करण जौहर अपने हिट चैट शो 'कॉफ़ी विद करण 8' के होस्ट के रूप में बॉलीवुड सितारों की ताजा केमिस्ट्री के साथ लौटे हैं. इस बार कई सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री की शोभा बढ़ाई. उनके शो में अब तक सनी देयोल, बॉबी देऑल, सारा अली खान, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान गेस्ट के रूप में आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details