दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

#AskSRK : 'किंग खान' के फैंस ने पूछा 'आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? ' जानिए शाहरुख का जवाब

फिल्म 'पठान' की लगातार सफलता के बाद 'किंग खान' और उनके फैंस उत्साहित हैं. वहीं किंग खान के फैंस लगातार उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि 'आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है?', तो कोई पूछ रहा है कि 'सर इतने सेक्सी क्यों हैं...' इन सवालों पर शाहरुख खान जवाब दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..Shah Rukh Khan Reply To Fans About His Favourate Star

Shah Rukh Khan
किंग खान

By

Published : Jan 29, 2023, 2:15 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड बनाने में सफलता हासिल की है. वहीं पठान के प्रमोशन के समय से ही शाहरुख अपने फैंस से लगातार ट्विटर पर सवालों का जवाब दे रहे हैं. #AskSRK के माध्यम से एक यूजन ने पूछा कि सर क्या मैं एक सवाल पूछने का साहस कर सकता हूं कि 'आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? बेशर्म रंग वाली दीपिका पादुकोण..?' इस पर किंग खान ने जवाब दिया 'दीपिका को हर तरह से बेस्ट '. साथ ही यूजर से ही सवाल पूछ डाला.. ये हर तरह से बेस्ट है, नहीं?

सर आप इतने सेक्सी क्यों हो..
वहीं शाहरुख खान के एक प्रशंसन ने एक अनूठा सवाल पूछा- 'सर आप इतने सेक्सी क्यों हो?' इस पर शाहरुख खान ने अनूठे तरीके से फैंस के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है. हा..हा... केवल ईमानदारी से देखने वालों की आंखों में यह दिखता है.' इस तरह के कई सवालों का किंग खान लगातार दिलचस्प अंदाज में जवाब दे रहे हैं.

'किंग खान' के एक अन्य फैंस ने पूछा 'सर 'पठान' फिल्म के कलेक्शन को देखकर कैसा महसूस हो रहा है आपको?' इस पर उन्होंने अनूठे अंदाज में जवाब दिया. शाहरुख खान ने कहा 'भाई नंबर फोन के होते हैं. हम तो खुशी गिनते हैं.' 'पठान.' बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' देश-विदेश में सक्सेस है. ताबड़तोड़ कारोबार करते हुए फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. बता दें कि, फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने से हुए विवाद के बाद से लगातार सुर्खियों में है. पहले गाने के कारण, अब नये-नये रिकार्ड्स के कारण.

ये भी पढ़ें-Film Pathaan News: फैंस को कुछ इस अंदाज में 'किंग खान' ने दिया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details