मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड बनाने में सफलता हासिल की है. वहीं पठान के प्रमोशन के समय से ही शाहरुख अपने फैंस से लगातार ट्विटर पर सवालों का जवाब दे रहे हैं. #AskSRK के माध्यम से एक यूजन ने पूछा कि सर क्या मैं एक सवाल पूछने का साहस कर सकता हूं कि 'आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? बेशर्म रंग वाली दीपिका पादुकोण..?' इस पर किंग खान ने जवाब दिया 'दीपिका को हर तरह से बेस्ट '. साथ ही यूजर से ही सवाल पूछ डाला.. ये हर तरह से बेस्ट है, नहीं?
सर आप इतने सेक्सी क्यों हो..
वहीं शाहरुख खान के एक प्रशंसन ने एक अनूठा सवाल पूछा- 'सर आप इतने सेक्सी क्यों हो?' इस पर शाहरुख खान ने अनूठे तरीके से फैंस के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'क्या करूं अब आदत सी पड़ गई है. हा..हा... केवल ईमानदारी से देखने वालों की आंखों में यह दिखता है.' इस तरह के कई सवालों का किंग खान लगातार दिलचस्प अंदाज में जवाब दे रहे हैं.