दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

तो इस वजह से 'बबली बाउंसर' बनाने का मधुर भंडारकर ने किया फैसला - मधुर भंडारकर बबली बाउंसर फिल्म वजह

मधूर भंडारकर की फिल्म 'बबली बाउंसर' रिलीज होने को तैयार है. इस बीच डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म बनाने का फैसला क्यों किया.

Etv Bharat
मधुर भंडारकर

By

Published : Sep 19, 2022, 10:21 PM IST

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर की अपकमिंग फिल्म रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में भंडारकर ने खुलासा कर बताया है कि वह 'बबली बाउंसर' क्यों बनाना चाहते थें. उनका कहना है कि वह एक कॉमेडी और जीवन पर बेहतरीन फिल्म बनाना चाहते थे और इसी तरह उन्होंने 'बबली बाउंसर' बनाने का फैसला किया.

उन्होंने इस तरह के विषय को निर्देशित करने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं वास्तविक जीवन में एक बहुत ही विनोदी व्यक्ति हूं. यह सिर्फ इतना है कि 'चांदनी बार' के बाद, लोगों ने माना कि मुझे डार्क सिनेमा करना पसंद है. लेकिन जब मुझे 'बबली बाउंसर' मिला तो मेरी इच्छा मानों पूरी हो गई, जैसा कि मैं एक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहता था.'

उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि मैं बाउंसरों की दुनिया दिखाना चाहता हूं. यह एक दिलचस्प दुनिया है और ये लोग अपने गांवों से कैसे आते हैं, यह और भी हसीन है. इसके अलावा, कोरोना महामारी ने हमें इतनी बुरी तरह से मारा, मुझे लगा कि हमें वास्तव में एक कॉमेडी फिल्म की जरूरत है, जिसे लोग अपने परिवार के साथ देख सकें.

स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'बबली बाउंसर' मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित है. फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद के हैं. 'बबली बाउंसर' 23 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Zwigato Trailer OUT: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडियन ने जीता दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details