मुंबई:बॉलीवुड की शानदार और मंझी हुई एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता आज सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की बंधन में बंध चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक वेब शो की सेट पर मिले थे और तभी से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों की शादी बेहद प्राइवेट थी और दोनों ने अपनी शादी या शादी की तैयारी के बारे में एक शब्द भी बाहर नहीं आने दिया. उनकी शादी से जुड़ी 5 दिलचस्प बातों का कलेक्शन हम लेकर आए हैं आपके लिए, यहां पढ़ें.
शादी में शामिल हुए सौतेले पिता विवेक मेहरा और विव रिचर्ड्स :मसाबा की शादी और भी स्पेशल हो गई, जब उनके सौतेले पिता भी शादी में शामिल हुए. सौतेले पिता, उसके पिता, मां और उनकी सास ने जोड़े को आशीर्वाद दिया. शादी फंक्शन को लेकर मसाबा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने सिंपल कोर्ट मैरिज की थी और वह चाहती थीं कि शादी से संबंधित सभी प्रोग्राम छोटे में ही हों. वे अपने परिवार की उपस्थिति में शादी करना चाहते थे. उन्होंने आगे बताया कि करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक पार्टी होगी, जिसमें बेहद कम लोग शामिल होंगे.
फंक्शन पर पैसे बर्बाद...
इसके साथ ही मसाबा ने कहा कि वह शादी पर पैसे बर्बाद न करने के प्रति सचेत हैं और इसी वजह से उन्होंने परिवार और प्रियजनों की उपस्थिति में शादी की. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में हम दोनों के लिए एक बेहद खास समय रहा.