दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बेहद खूबसूरत हैं 'रईस' में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं पाक एक्ट्रेस माहिरा खान - film Raees actress

फिल्म 'रईस' से भारतीय फिल्म जगत में इंट्री करने वाली पाक एक्ट्रेस माहिरा खान बेहद खूबसूरत हैं. फिल्म 'रईस' में वह अपने एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. आइए उनके विषय में जानते हैं.

etv bharat
माहिरा खान

By

Published : Jun 28, 2022, 9:48 PM IST

मुंबईःपाकिस्तान की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. खूबसूरती और दमदार एक्टिंग का संगम कहें तो माहिरा इस टैग के लिए परफेक्ट हैं. एक्ट्रेस मुख्य रूप से 'हमसफर' नाम के एक टीवी शो को लेकर फेमस हुईं. भारतीय फिल्म 'रईस' में भी वह अपने एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान थे.

कराची में जन्मी एक्ट्रेस ने 2006 में एक वीजे के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. वहीं, स्क्रीन डेब्यू सिंगर आतिफ असलम के साथ शोएब मंसूर द्वारा निर्देशित 'बोल' फिल्म से किया (2011) था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. यही नहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (फिल्म) का लक्स स्टाइल अवार्ड भी माहिरा के नाम हुआ था. बता दें कि माहिरा का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है.

माहिरा खान
माहिरा खान ने अपने नाम कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की है. यही नहीं उनकी आने वाली फिल्म 'कायदे आजम जिंदाबाद' में भी वह अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. माहिरा ने फेमस लाइव शो ‘मोस्ट वांटेड’ को होस्ट भी किया था. एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा ने अपकमिंग फिल्म 'कायदे आजम जिंदाबाद' में अपने रोल को लेकर बताया कि फिल्म में मेरी भूमिका मजेदार और मनोरंजक है. हालांकि, मैं दर्शकों को बता दूं कि फिल्म में मैं टॉमबॉय कैरेक्टर से पूरी तरह से अलग हूं. वह मॉडर्न लड़की है.' आगे बता दें कि कैद-ए-आजम जिंदाबाद' सिनेमाघरों में ईद पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details