मुंबई:लो भई...स्टार कपल भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की लाडली और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी को लेकर नई अपडेट सामने आ गई है, जानकारी के अनुसार दोनों के शादी की तैयारियां जोरशोरों से चल रही हैं. ऐसे में लोग ये जानने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं कि दोनों अनुष्का-विराट की तरह विदेश में सात फेरे लेंगे या विक्की और कैटरीना की तरह राजस्थान में रॉयल शादी करेंगे. जानकारी के अनुसार दोनों की शादी का वेन्यू भी डिसाइड हो चुका है, जिसके अनुसार मंडप मुंबई के खंडाला स्थित आलीशान बंगले पर सजेगा.
KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: इस खूबसूरत जगह पर सजेगा केएल राहुल-आथिया की शादी का मंडप, यहां देखें झलक - केएल राहुल आथिया की शादी कब होगीा
क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां धूमधाम के साथ शुरु हो चुकी हैं. ऐसे में फैन्स टकटकी लगाए आने वाले हर अपडेट को बड़ी उत्सुकता के साथ देख रहे हैं. नई अपडेट के अनुसार दोनों की शादी मुंबई स्थित खंडाला के आलीशान बंगले पर स्टार कपल की शादी का मंडप सजेगा.
![KL Rahul-Athiya Shetty Wedding: इस खूबसूरत जगह पर सजेगा केएल राहुल-आथिया की शादी का मंडप, यहां देखें झलक Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17411431-thumbnail-3x2-image.jpg)
बता दें कि शादी में केएल राहुल और अथिया के करीबी दोस्तों के साथ फैमिली के लोग ही शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी अपने खंडाला स्थित आलीशान बंगले की आंगन से ही अपनी लाडली बेटी अथिया की शादी करेंगे. भव्य शादी समारोह में खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे. आगे बता दें कि राहुल और अथिया के शादी की कंफर्म डेट भले ही नहीं आई है मगर सूत्रों के अनुसार दोनों 20 जनवरी को शादी की बंधन में बंध सकते हैं.
यह भी पढ़ें:पत्नी कैटरीना कैफ को सिद्धिविनायक मंदिर लेकर गए विक्की कौशल, दर्शन करने की तस्वीरें वायरल