मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. उनकी शादी को लेकर नए-नए वीडियोज और फोटोज सामने आ रहे हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अथिया और केएल राहुल डांस करते नजर आ रहे हैं. अथिया और केएल राहुल डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को लेकर नई-नई अपडेट्स आ रही हैं. अब एक नए वीडियो में सामने आया है, जिसमें ये कपल 'मुझसे शादी करोगी' गाने पर डांस कर रहे हैं. ट्विटर पर एक फैन क्लब द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, राहुल को माहौल का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. यह कपल सोमवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बता दें कि रविवार को अथिया केएल राहुल का संगीत समारोह था, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और फिल्मी सितारों हिस्सा लिया.
कब से कर रहे दोनों डेट