मुंबईःकिसी ने सच ही कहा है कि जाने वाले चले जाते हैं और उनकी यादें रह जाती हैं...बॉलीवुड के फेमस और लोगों की दिलों पर राज करने वाले सिंगर केके का जाना भी न जानें कितने लोगों की दिलों को तोड़ गया. केके का आखिरी गाना रिलीज हो गया है. एक्टर पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'शेरदिल- द पीलीभीत सागा' में धूप पानी बहने दे... गाना सुनकर आपके दिल को भी राहत मिलेगा.
बता दें कि एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'शेरदिल- द पीलीभीत सागा' का गाना शेयर किया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'केके की खूबसूरत आवाज आपको फिर से मंत्रमुग्ध कर देगी. इसके साथ ही पंकज ने हैशटैग लगाते हुए आगे लिखा Dhoop Paani Bahne De from #Sherdil - The Pilibhit Saga जिसे गुल्जार साहब ने लिखा और शांतनु मोइत्रा ने कंपोज किया... ये गाना रिलीज हो चुका है'. यहां सुनें ये गाना-
आपने सुना केके का आखिरी गाना?, दिल को छू जाएगा 'धूप पानी बहने दे' - धूप पानी बहने दे गाना
बॉलीवुड के फेमस और फेमस सिंगर केके अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी जादूभरी आवाज के माध्यम से वह हमेशा जिंदा रहेंगे. केके का लास्ट गाना रिलीज हो चुका है. पंकज त्रिपाठी स्टारर गाना आपके दिल को एक बार फिर से छू जाएगा.
KK's last song
आगे बता दें कि केके के लास्ट गाने को फैंस दिल लगाकर सुन रहे हैं. लिहाजा इस गाने के वीडियो को जमकर व्यूज मिल रहे हैं. गौरतलब है कि केके कोलकाता में एक कंसर्ट परफॉर्मेंस दे रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टर्स ने दिल के दौरे की पुष्टि की है. उन्हें जब आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने केके को मृत घोषित कर दिया.